रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन होटवार जेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने होटवार जेल में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. चुनाव परिणाम के बाद यह पहली बार है जब सीएम चंपाई हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचे.विदित हो कि जेल में बंद मंत्री आलमगीर आलम के सारे विभाग मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने वापस ले लिए हैं.
मंत्री टेंडर आवंटन कमीशन घोटाला में जेल में बंद हैं. इससे विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा था. इसलिए सीएम ने उनके सभी विभाग अपने पास रख लिए है. इससे पूर्व आठ दिन पहले सीएम ने मुलाकात की थी. उस दौरान सीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक से अवगत कराया.