वेस्ट बोकारो(रामगढ़)इल्म की रौशनी ट्रस्ट के जानिब से सड़क दुर्घटना की वजह से गंभीर स्थिति से जूझ रहे खेतको बोकारो निवासी का इलाज में खर्च बढ़ता जा रहा है। जिसके मुतल्लिक़ उनके जानने वालों ने इल्म की रौशनी ट्रस्ट के सचिव से तथा उनके सदस्यों से संपर्क कर दुर्घटना में घटी सारे बयान को रखते हुए ख़र्च के बारे में भी बताया। और उनकी वर्तमान इलाज के स्थिति में बताया गया। ट्रस्ट के सदस्य मिलकर इनके बारे में व्यक्तिगत तौर पर पता करते हुए ट्रस्ट ने उन्हें आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। बिते दिन ट्रस्ट मेंबर मुमताज़ अन्सारी ने पारस एच ई सी हॉस्पिटल रांची में जा कर मदद के रूप में कुछ पैसे दिए। ताकि उनका इलाज आसानी से चल सके। ट्रस्ट हर किसी के लिए कुछ ना कुछ काम कर रही है। ट्रस्ट के सचिव मुहम्मद वसीम कौसर रज़वी ने बताया कि यह सब अल्लाह तआ़ला अपने जानिब से आवाम की ख़िदमत करने का मौक़ा हम जैसे नाचीज़ को दिया है और बताया कि जब तक ट्रस्ट आवाम के जरिए चल रही है तब तक इस तरह की ख़िदमत अंजाम देते रहेंगे। और बेबस, लाचार, मायूस, ग़रीब की ट्रस्ट हसबे हैसियत ख़िदमत अंजाम देती रहेगी। ये ट्रस्ट आवाम की है, और अवाम के द्वारा ही इसे चलाया जाता है। इन्हीं का नतीजा है कि कई लोगों ने बताया कि इल्म की रौशनी ट्रस्ट ने भरपूर मदद दी है और उनका नतीजा है कि कई लोगों के चेहरों में मुस्कान आई है। ट्रस्ट की यही कोशिश है की ग़रीबों के चेहरे में कुछ मुस्कान ला सके इलाज के लिए ट्रस्ट के अलावा अन्य लोगों ने भी व्यक्तिगत तौर से कुछ मदद की है। ट्रस्ट आप तमाम से अपील करती है कि आपसे जो बन सके इस ग़रीब का इस दुख की घड़ी में आप उनका साथ दें ताकि उनके इलाज अच्छे ढंग से हो सके।