सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक लगातार जनता जनार्दन से करते रहे मुलाकात
पुत्र मनीष सदैव सामाजिक सेवा में समर्पित रहा है और आगे भी रहेगा: ब्रज किशोर जायसवाल
बड़कागांव(हजारीबाग)lलोकसभा क्षेत्र में 20 मई को चुनाव होना सुनिश्चित हैl जिसे पूर्व 18 तारीख को दोपहर 3:00 से पूर्व प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में पूरी ताकत के साथ लोगों से मुलाकात किया इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के 84 वर्षीय पिता ब्रज किशोर जयसवाल शनिवार 18 तारीख को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगातार बड़कागांव के विभिन्न इलाकों में जनता जनार्दन से मुलाकात कर अपने पुत्र मनीष के पक्ष में मतदान करने की अपील कीlइस बीच उन्होंने बड़का गांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जानाl इस बीच चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया श्री जायसवाल ने बड़कागांव के जुबरा, डोकाटाड, बरवाडीह,बड़़कागांव चौक सहित कई अन्य ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर पुत्र मनीष जायसवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील कीl इस बीच उन्होंने बड़कागांव मैं प्रसिद्ध माता रानी का मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के सुख शांति समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ पुत्र के विजय की कामना कीl उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके विशेष सहयोगी चंद्रप्रकाश जैन शामिल रहे। विभिन्न जगहों पर श्री जायसवाल का लोगों ने सहर्ष स्वागत किया किसी ने फूलों का गुलदस्ता से तो किसी ने भगवा गमछा देकर स्वागत किया, वहीं ग्रामीण वासियों ने कहा कि हमारे क्षेत्र का सोनू अवश्य दिल्ली में हजारीबाग का प्रतिनिधित्व करेगा हम सभी का साथ, हर कदम अपने सोनू के साथ है। वहीं ग्रामीण वासियों ने कहा कि हम सभी अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करेंगे और मतदान कराएंगे,
ताकि हमारे सोनू जीत कर हजारीबाग का प्रतिनिधित्व दिल्ली में करें।
मौके पर ब्रज किशोर जायसवाल ने कहा कि पुत्र मनीष सदैव सामाजिक सेवा में समर्पित रहा है और आगे भी रहेगा, मनीष ने अपने जीवन काल में सदैव सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए जनता जनार्दन के बीच हर वक्त और हर समय रहा है मनीष ने कोरोना काल के वक्त निस्वार्थ भाव से सेवा किया है आप सभी अपना आशीर्वाद देकर दिल्ली में प्रतिनिधित्व करने का मौका अवश्य दें।