Breaking News

एक-एक वोट भाजपा के खिलाफ,हर एक वोट इंडिया गठबंधन के लिए

रामगढ़lआगामी 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में आम ग्रामीण मतदाताओं के बीच इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं नें रामगढ़ प्रखंड के हेसला के टोला महुआटांड़,जामुनटांड एवं इंदिरा कॉलोनी इन विभिन्न जगहों में भ्रमण कर घर-घर जाकर आम ग्रामीण मतदाताओं, मजदूर ,किसान, महिलाओं एवं युवाओं से अपील करते हुए इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल का चुनाव निशान हाथ छाप पर EVM में एक 01 पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावें। साथ ही इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोषणा -पत्र में जारी”इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी भर्तियां, हर वर्ष करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते में ₹100000, मनरेगा मजदूरों की ₹400 प्रतिदिन की मजदूरी लागू करने आदि अन्य घोषणाओं से संबंधित गारंटी कार्ड मतदाताओं के बीच वितरण किया गया।
जनसंपर्क में मतदाताओं को बताया गया कि इन 10 सालों के अंदर भाजपा -आरएसएस ने नफरत की राजनीति कर देश के अंदर मेहनतकश मजदूर, किसानों के बीच फूट डाल कर, देश के संसाधनों को जल, जंगल, जमीन व खनिज कॉर्पोरेट घरानों के चंद अरब पतियों के हवाले कर दिया गया है। मोदी सरकार की शासन में आम जनता, गरीब- गुरवे को सबसे ज्यादा गरीबी, महंगाई ,बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है।
जनसंपर्क में भाकपा माले के सरयू बेदिया, महादेव राम, लाल कुमार बेदिया, अनवर अंसारी,मोदी बेदिया,रवि राम, कांग्रेस के पिंटू अंसारी, गोपाल मुण्डा, फिरोज अंसारी, बबलू बेदिया अन्य दर्जनों लोग शामिल थे।