पतरातु(रामगढ़)l जिला के पतरातू डैम पास स्थित पंचबहनी मंदिर के पास पतरातू डैम के फाटक के नीचे सुमित कुमार उम्र 32 वर्ष पिता विसुन साव सुंदर नगर भुरकुंडा निवासी अपने छोटे-छोटे दो भतीजी के साथ डैम घूमने आयाlइस दौरान उसे नहाने की इच्छा हुई तो वह पंचवहनी मंदिर के पास डैम फाटक के नीचे नहाने चला गयाlवहां स्थित गड्ढे में एक बार डुबकी करने के बाद जब बाहर नहीं आया तो उसके छोटे-छोटे भतीजी ने हल्ला करना चालू किया। तब आसपास के लोगों ने बड़ा मुश्किल से सुमित कुमार को बाहर निकाला और इसकी जानकारी पतरातू थाने को दिया गया ।पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां डॉक्टरों ने सुमित कुमार को मृत घोषित कर दिए पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजा जा रहा।बताया जाता है कि सुमित कुमार दो भाई एक बहन है जिसमें से यह छोटा है।