न्यू ऐंजल पब्लिक स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

रामगढ़ l अरगड्डा नईसराय रोड में स्थित न्यू ऐंजल पब्लिक स्कूल हेसला के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के दसवीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया । न्यू ऐंजल पब्लिक स्कूल हेसला के दसवीं के विद्यार्थी मोहम्मद इरशाद ने 85.4% अंक के साथ स्कूल का टॉपर बना , वही संध्या कुमारी ने 82.8% अंक लाकर द्वितीय टॉपर बनी , सलेहा परवीन 80% लाकर तृतीय टॉपर बनी। इसी तरह स्कूल के दसवीं के बच्चों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्य ने मिली शाह ने बच्चों की सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा कि बच्चों को उनकी मेहनत का परिणाम मिला है इस मौके पर स्कूल के शिक्षक नसीम सर तौकीर सर वीरेंद्र सर बीना मैम शिवानी मैम, रंजीता मैम, मोनिका मैम,संतोष सर सोनी मैंम मीरा मैंम बिना मैंम यासमीन मैम सना मैंम गौसिया मैंम अफरीन मम स्वीटी मैम ने स्कूल के सभी दसवीं के छात्र को बहुत-बहुत बधाई एवं आगे जीवन की शुभकामनाएं दी। साथ ही शिक्षकों ने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे अब आगे अपने करियर के प्रति और भी गंभीर होकर पढ़ाई करें।