Breaking News

व्यवसाई अगर राजा हो जाये तो प्रजा का क्या होगा: जे पी पटेल

कांग्रेस का गारंटी कार्ड जन जन तक पहुचाँना है:शैलेंद्र यादव

सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करने वाले मंत्री बनने के बाद एसी की हवा खा रहे है,आज उन्हें सिलेंडर का दाम नही दिख रहा है:अजय सिंह

हजारीबागlआज जिला कांग्रेस कमिटी की कार्यकारणी की व लोकसभा चुनाव संबंधित अति महत्वपूर्ण बैठक वर्णिगा होटल में की गईlइस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन रजी अहमद ने की । इस बैठक में मुख्य रूप से जिला के प्रभारी अजय सिंह,माननीय विधायक उमाशंकर अकेला यादव, विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद,हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ,प्रदेश महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार,अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान,प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा,सदर विधानसभा प्रभारी कमल ठाकुर,डॉ आर सी प्रसाद,मुन्ना सिंह हज़ारीबाग़ लोकसभा के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल उपस्थित रहे । इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा की कांग्रेस का घोषणा पत्र कागज नहीं, बल्कि न्याय पत्र है और यह हर उस समस्या का समाधान है जो एनडीए ने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में जनता पर थोपी है. भाजपा मतों के ध्रुवीकरण के लिए सांप्रदायिक माहौल बनाने में माहिर है. ऐसे में हर कांग्रेसी को सजग रहना होगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसान, युवा, महिला, श्रमिक और ओबीसी सहित सभी वर्गों की कल्याण की बात का जिक्र है । इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी अजय सिंह ने कहा कांग्रेस के गारंटी घोषणा पत्र को जन-जन तक पहुँचाना पंचायत अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षयो के माध्यम से हर काँग्रेसजन का उत्तरदायित्व है । हज़ारीबाग़ ज़िला का संग़ठन पूरा चुस्त है और सारे काँग्रेजन अपनी उत्तरदायित्व को समझ रहे है और चुनाव प्रचार में अपना सौ प्रतिशत कार्य कर रहे है। इस बार हज़ारीबाग़ लोकसभा से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल की जीत के साथ हज़ारीबाग़ लोकसभा में कांग्रेस का परचम फहरेगा और व्यवसाई की हार तय है । इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के हज़ारीबाग़ लोकसभा के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के मासूम लोगों के साथ धोखा किया है महंगाई को मुद्दा बनाकर सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करने वाले लोग मंत्री बनने के बाद सिर्फ एसी की हवा खा रहे हैं। आज उन्हें सिलेंडर का दाम नजर नहीं आ रहा है ।महिला सुरक्षा कितनी कड़ी है पूरा देश जानता है। रोजगार बढ़ने की जगह घट रहा चुका है , युवा ग्रेजुएट होने के बाद पकोड़े तल रहा है । विदेश नीति साफ नहीं है, मोदी सरकार हर तरह से फेल हो चुकी है । इस अवसर पर जयप्रकाश पटेल ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आग्रह करते हुए कहा कि जिस तरह अपने आठ बार भरोसा कर हमें विधानसभा तक पहुंचाने का काम किया अब उसी तरह लोकसभा में जिताने का कार्य करिए । यह सेवा कार्य संसद से भी जारी रहेगा ।

इस अवसर पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा की यदि व्यवसाययों को सता सौंपिएगा तो इसी तरह अपने फायदे के लिए सब कुछ डूबा देंगे ।आम आदमी को कुछ नहीं मिलने वाला इसलिए वक्त है सेवा करने वाले को सत्ता सौपने की।इस अवसर पर बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि हर प्रखंड में प्रभारी नियुक्त करना है और व्यपारी प्रत्याशी को हर हाल में हराना है,और मेरे साथ जो नाइंसाफी हो रही है उसकी उसका बदला जनता लेगी। और सबके सुख- दुख के साथी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल को जीतना है । इस अवसर पर पूर्व प्रमुख बरही के गिरधारी लाल यादव ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किये ।इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत,ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान,प्रखंड अध्यक्ष में अजित सिंह,नरसिंह प्रजापति, गोवर्धन गंझू,सत्यनारायण प्रसाद,रविन्द्र गुप्ता,विशेस्वर नाथ चौबे, मंटू यादव,अब्दुल मन्नान वारसी,गौतम कुमार मेहता,शिबू प्रसाद सोनी,अब्बास अंसारी,नोशाद आलम,विजय कुमार,बिनोद सिंह,शान्तनु मिश्रा,आदिव रिजवी,अकील अहमद,दिगम्बर मेहता,रामसेवक सोनी,डॉ निजामुद्दीन, डॉ प्रकाश कुमार,कैलाश पति देव,अजय गुप्ता,कृष्णा किशोर प्रसाद,गुड्डू सिंह,संजय तिवारी,ओम झा,गोविंद राम,दिलीप रवि,बिजय सिंह,मो मुश्ताक,रजी अहमद, केडी सिंह,महेश प्रसाद,कजरु साव,बाबर अंसारी,परवेज अहमद,पंकज गुप्ता,मो रब्बानी,राशिद खान,युवा अध्यक्ष प्रकाश यादव,छात्र संग़ठन के अध्यक्ष अभिषेक राज, महिला अध्यक्ष बेबी देवी,सेवादल के राकेश गुप्ता,ओबीसी अध्यक्ष दीपक गुप्ता,अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष साजिद अली खान,कृषि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ज्ञानी मेहता,सहकारिता के मो जाबिर, अनुसूचित सेल के अध्यक्ष मुकेश पासवान,जवाहर मंच के रिंकू कुमार,रेणु कुमारी,कुमारी बाखला,दिलदार अंसारी,मनीषा टोप्पो,रूप कुमारी टोप्पो,शहाना परवीन,असगरी अंजुम,गीता सिंह,सदरुल होददा,रशीद खान,इजहार अंसारी,प्रह्लाद सिंह,सुनील प्रसाद,सब्बीर अली,राजेश गुप्ता,रामजन्म रॉय,खूबलाल पटेल,अमृतेश रंजन,पंचम पासवान,चन्ध्रसेखर आज़ाद,मनोज माली,राम कुमार पटेल,इरफान खान,ज़ाकिर हुसैन,असगर अली, मो जमाल,रूपेश कुमार,बृजकिशोर मेहता,नाजिर मिया,राजकुमार मेहता,मौलाना मुख्तार, सुरेंद्र मिश्रा, जगदीश वर्मा,प्रदीप मिश्रा, राम अनुज सिंह,सरयू यादव,बासुदेव यादव,बाबू खान,कमरुद्दीन, तंजील अहमद,मो इदरीस,उपेन्द्र कुशवाहा, शशि भूषण सिंह,अनिल भुईया, मुंगेश्वर चौधरी,कृष्णा कुशवाहा, संजय यादव,पदुम साव,शमशेर अलाम,दीपक करमाली,वसीम अहमद, मनोज मोदी,तूफानी,मो इरफान,मो खुर्शीद, रियाजुद्दीन ,अफताब आलम,मो शहजदा,मोकिम खान,अजित गुप्ता, इकबाल रजा, सलीम रजा,तारिक रजा, रिजवान अली,गुलजार अंसारी,नर्सिंग गोप,रंजीत यादव,अरविंद पांडेय, अजय राणा,राजू यादव,अमित कुमार,राजकुमार, अजय साव,सिराज अंसारी,गीता सिंह,तुलसी मेहता,मो रिजवान,मो सलाउद्दीन, उदय कुमार साव,रितेश तिवारी,बबलू सिंह,चिराग,बालेस्वर महतो,राजू चौरसिया, लखराज सिंह,अफरोज आलम,विकास यादव,यमुना यादव,मो मासूक,चंदन गुप्ता,उदय केसरी,जुबेर खान के अतिरिक्त इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसजन 20 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यगण 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यगण युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्षगण जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण प्रदेश प्रतिनिधिगण जिला के पदाधिकारीगण, महानगर अध्यक्ष ,प्रखंड के अध्यक्षगण ,मंडल के अध्यक्षगण के अतिरिक्त कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ और मंच मोर्चा के अध्यक्ष और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।