क्वार्टर फाइनल मैच में सिमडेगा ने पाकुड़ को 57 रन से हराया
सिमडेगा के फैजान खान प्लेयर ऑफ द मैच
रामगढ़। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर- 16 का आज ग्राउंड 1. में छावनी क्रिकेट ग्राउंड में सिमडेगा बनाम पाकुड़ के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया पाकुड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,
सिमडेगा पहले बल्लेबाज़ी करते हुए
निर्धारित 50-50 ओवर के मैच में 41.3 ओवर मे 196 /10 विकेट खोकर रन बनाया। जिसमें अधर्व कुमार के 62 रन एवं अंकित राज 34 रन, एवम फैजान खान 22 रन किया।
पाकुड़ की ओर से गेंदबाज जफर अहमद 7.3 ओवर में 44/5 विकेट एवं जय रजक 10 ओवर में 49/2 विकेट, सुमीत सिंह 10 ओवर 30/2 विकेट मिला,। लक्ष्य की पीछा करने उतरी पाकुड़ ने 43.2 ओवर में 139/10 बनाकर ऑल आउट हो गया उनके मुख्य बल्लेबाज अर्जुन गोश्वामी 37 रन दिबांकर कुमार 28 रन, चिंटू सिंह 22 रन जय रजक 16 रन ही बना पाए और आज के क्वार्टर फाइनल विजेता बना सिमडेगा 57 रन से आज की मैच का विजेता बना। सिमडेगा की ओर से गेंदबाज फैजान खान 6.2 ओवर 12/4 दर्श जुरेल 9 ओवर में 22/2 विकेट, सूर्योत्तम कुमार 3 ओवर 9/2 विकेट अपने खाते मै डाले, सिमडेगा 57 रन से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच के अंपायर उमेश पाठक तथा अजित कुमार थे जबकि स्कोरिंग दीपक कुमार ने किया । मैच ऑब्जर्बर सुब्रोतो घोष तथा रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू सचिव अरुण कुमार राय, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद ,सयुक्त सचिव वीरेंद्र प्रसाद पासवान, रोहित कुमार एवम सहसचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह, पवन कुमार साहु महेंद्र राणा उपस्थि थेl रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय,मैच ऑब्जर्वर सुब्रतो घोष, उमेश पाठक एवं रविंद्र साहु अन्य लोगों ने प्लेयर ऑफ द मैच का कैश एवं ट्रॉफी फैजान खान सिमडेगा को भेंट किया. साथ ही पाकुड़ के गेंदबाज जफर अहमद को 5 विकेट लेने पर टीआरडीओ के तरफ से बॉल भेट किया गयाl