पूरी तरह से जलकर हुआ राख
भुरकुंडा। रिवर साइड बुध बाजार गुरुद्वारा के बगल में एक फल दुकान में बीती रात आग लगा जाने से दुकान पुरी तरह से जलकर खाक हो गया। दुकान संचालक मो इबरार का कहना है।की रोज की तरह मैं अपनी दुकान को बंद कर के खाना खाने के लिए घर गया हुआ था। क्योंकि मैं खाना खाने के बाद दुकान में ही सोता हूं।तभी अचानक लोगों द्वारा जानकारी मिली कि दुकान में आग लग गई है।तब आकर देखा तो दुकान पुरी तरह से जल गया था। कुछ भी नहीं बचा था। हालांकि मो इबरर का कहना है कि मुझे किसी पर सन्देह नहीं हैl पर आग का कारण पता नहीं चल पाया है। लगभग पचास हजार रुपया का फल जलकर राख हो गया।