मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया

भुरकुंडा।आज ग्राम पंचायत बुध बाजार दोतल्ला के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय भुरकुंडा में मतदान केंद्र संख्या 373, 374,375, 376, 377 एवं 378 का मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के निमित्त बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG )की चौथी बैठक स्थानीय मुखिया श्रीमती सत्यवंती देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! बैठक में आगामी 20 मई को होने वाली आम चुनाव में 18 वर्ष सहित सभी मतदाता को सत प्रतिशत मतदान कराने हेतु विचार विमर्श कर रूप रेखा तैयार की गई ! बैठक में मतदाता के घर-घर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाता के लिए पेय जल , शौचालय ,व्हीलचेयर सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया ! बैठक में मुख्य रूप से बी एल ओ किरण सिंह, रंजू सिंह, प्रेमी सलोमि तिर्की, एलिजाबेथ डोडराय,सोफिया कुजूर, रानी शर्मा, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार महतो, प्रधानाध्यापक रवीश कुमार, शिक्षिका अनीता तिवारी, सीमा देवी,रेखा देवी, सईदा खातून,एवं तिलोत्मा तिवारी, शकुंतला देवी, राजो देवी सहित दर्जनो गैर राजनीतिक दल के नागरिक गण उपस्थित थे!

preload imagepreload image
05:37