पतरातू में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

पतरातू(रामगढ़) l जिला के पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सारथी आपके साथ(सोसल एक्शन फॉर रूरल एंड ट्राइबल इनीशिएटक) लोवाडीह नामकुम रांची एनजीओ संस्था के द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अभियान मतदाता जागरूकता अभियान शुक्रवार को चलाया गया । अभियान के अंतर्गत मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता अंचल अधिकारी अमित भगत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी , पतरातू एक के सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापक , संस्था सारथी आपके साथ की सदस्य अध्यक्ष इंद्रानी रॉय अनीता कल्पना सिंह प्रतिमा प्रिया,ऋतुराज प्रिया,रितु राज,सुष्मिता बैरागी, नीलम आदि शामिल थे।

preload imagepreload image
10:03