हज़ारीबाग को अव्वल बनाएंगे, लौटाएंगे अपनी माटी का खोया गौरव : संजय मेहता
हजारीबागl राजनीति के क्षेत्र में नए लेकिन गहरे पाँव जमा चुके युवा राजनीतिज्ञ संजय कुमार मेहता ने सोमवार को चौपारण प्रखंड का दौरा किया। अपने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत लोगों से स्नेह और आशीष प्राप्त किया।
चौपारण के अलग अलग पंचायत में जाकर उन्होंने लोगों के समक्ष अपनी बातों को रखा। अपने संबोधन में उन्होंने हज़ारीबाग लोकसभा वासियों को कहा कि हज़ारीबाग के साथ किए गए छल को नही भुला जाएगा। जिस तरह से हज़ारीबाग के साथ विभिन्न पार्टियों ने पिछले 70 साल से छल किया है अब वो आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनसंपर्क एवं यात्राओं के माध्यम से हज़ारीबाग क्षेत्र वासियों से उन्हें गहरा जुड़ाव हो गया है। उन्होंने कहा कि मन बहुत दुःखी होता है जब जनता अपनी समस्याएं बताते हैं। लोग आधारभूत समस्याओं से ही ग्रसित है।
लोगों के कीमती वोट को पार्टियां ले तो लेती है लेकिन जो वादे आम जनता से करती है वो जितने के अगले दिन ही भूल जाती है। उनके वादे भुलने का नतीजा ये हुआ कि हज़ारीबाग विकास की दौड़ तो छोड़िए आधारभूत आवश्यकताओं की दौड़ में भी पीछे रह गया है।
उन्होंने कहा कि झारखंडी जनभावनाओं को समझते भुझते चुनावी राजनीति को चुना तो नही लगा था कि ऐसे मेरे कदम मजबूत करने के लिए युवा सहित हर वर्ग साथ हो चलेगा। लेकिन जैसा सहयोग मुझे मिल रहा है, मुझे पूरा यकीन है कि हज़ारीबाग इसबार लोकसभा में अपने हित में वोट करेगा अपने लिए वोट करेगा।
मुझे आप सब मौका दीजिये हज़ारीबाग को अव्वल बनाएंगे और अपनी माटी का खोया हुआ गौरव लौटाएंगे।इस दौरान संजय मेहता ने लोगों से अपने पक्ष में वोट देकर समर्थन देने का अपील किया साथ ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से माटी पुत्र को प्रचंड मतों से जिताकर दिल्ली भेजने की अपील की।
अभियान में उनके साथ वरिष्ठ नेता भुनेश्वर यादव, कृष्णा यादव, मुकेश महतो, प्रेम नायक, नीतीश सिंह, आदित्य कुमार सहित समाज के कई लोगों ने गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया एवं लोगों से जनसमर्थन मांगा। मौके पर चौपारण प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।