झारखंड में भाजपा सभी 14 सीटों को जीतेगी:डॉ वाजपेई
रजरप्पा(रामगढ़)l झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई पिछले कुछ दिनों से झारखंड के विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में कैंप कर प्रत्याशी को चुनाव जीतने की दिशा में काम कर रहे हैंl इसी दौरान प्रदेश प्रभारी ने सोमवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिनमस्तिका में पहुंचकर पूजा अर्चना कियाl
रजरप्पा स्थित मां छिनमस्तिका मंदिर में डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई और भाजपा नेता शशिभूषण भगत अहले सुबह पहुंच गएl यहां भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीन मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर बाजपेई का स्वागत किया l रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने डॉक्टर वाजपेई को विधि सम्मत पूजा करायाl
रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा के झारखंड प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई अपने सहयोगियों के साथ चितरपुर स्थित दीनबंधु पोद्दार के आवास पहुंचेl यहां उनका दीनबंधु पोद्दार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कियाl यहां पत्रकारों से बात करते हुए डॉ वाजपेई ने कहा कि पूरे देश में भाजपा इस बार 400 सीट पर करने जा रही हैlझारखंड के सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत होगीl पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता जमीनी हकीकत को जानते हुए काम कर रहे हैंl जिसका आने वाले समय में सुखद परिणाम देखने को मिलेगाl
भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता कुंटू बाबू,राजीव जायसवाल,रंजीत पांडे,संतराज पासवान,चंद्रशेखर चौधरी सहित अन्य मौजूद थेl