क्राइम मीटिंग में अवैध कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश
रामगढ़ । रामनवमी पूजा समिति और अखाड़ों के सदस्यों से सामंजस्य स्थापित कर इस त्योहार को संपन्न कराने को लेकर शनिवार को एसपी कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में यह मुद्दा सबसे पहले उठा। जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि रामनवमी के जुलूस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। कौन सा जुलूस किस समय निकलेगा, इसकी पूरी जानकारी पदाधिकारियों को होनी चाहिए। जुलूस पुराने रूट पर ही निकले, इस पर विशेष ध्यान देना है। संवेदनशील स्थानों पर पहले से ही पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी रहे, ताकि जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था भंग ना हो।
लोकसभा चुनाव को लेकर जारी गाइडलाइन का हो अनुपालन
क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को एक बार फिर लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव में जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन होना है। किसी भी स्थान पर धार्मिक कार्यक्रम को राजनीतिक रंग ना मिले, इसका ध्यान रखना है। विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग को दुरुस्त रखना आवश्यक है।
कोयला, लोहा और बालू तस्करों पर लगाए रोक
एसपी ने कहा कि कुछ इलाकों में कोयला, लोहा और बालू तस्कर सक्रिय हैं। इसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से मिलती रहती है। उन तस्करों पर रोक लगाना आवश्यक है। सभी थाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच होगी। चौक-चौराहों पर देर रात पुलिस बल अलर्ट रहे ताकि कोई भी पुलिस को चकमा ना दे सके। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का निष्पादन समय पर करने, वारंटी को गिरफ्तार करने और संगठित अपराध से जुड़े लोगों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
क्राइम मीटिंग में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम, डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन कुमार पांडे, यातायात थाना प्रभारी रजत कुमार, मांडू सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, गोला थाना प्रभारी हरिपाद टुडू, बरलंगा थाना प्रभारी आनंद कुमार, मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुरकुंडा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे, महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।