मोदी जी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कालीचरण सिंह को जिताए: गणेश यादव
चतरा/हजारीबाग l झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अब जमीन पर उतरकर पूरे जोर-शोर से काम करने लगी है l झारखंड के एकादशी विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनावी कार्यक्रमों को संचालित करने लगे हैंl झारखंड के चतरा लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा ने अपने पुराने प्रत्याशी को बदलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाया हैl
भाजपा के इस निर्णय का कुछ नेताओं ने विरोध कियाl लेकिन बाद में इसे मैनेज करते हुए चुनाव में तेजी लाने के लिए विधानसभा प्रभारियों को भेज दिया गया है l हजारीबाग जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणेश यादव को चतरा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया हैl चतरा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनने के बाद गणेश यादव वहां कैंप कर अभियान शुरू कर दिया हैl
भाजपा नेता श्री यादव ने चतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अब जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रणनीति बनाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करने लगे हैंl गणेश यादव का कहना है कि नरेंद्र मोदी जी को फिर से एक बार प्रधानमंत्री बनने के लिए हम सभी लोगों को मिलकर मेहनत कर भाजपा प्रत्याशी को जिताना है l उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वे लोगों से मिल रहे हैंl भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैंl मतदाताओं के बीच मोदी जी के छोटे और बड़े लाभकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैंl