भाजपा- आजसू कार्यकर्ताओं ने झोंका ताकत,क्षेत्र में मिला जनता का जबरदस्त समर्थन
क्षेत्र के समुचित विकास के लिए भाजपा को वोट दें,मुझे सांसद बनाएं: मनीष जायसवाल
कुज्जू(रामगढ़)lहजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल लगातार एक दिन – एक बीजेपी मंडल क्षेत्र का तूफानी जनसंपर्क अभियान चला रहें हैं। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने रामगढ़ जिले के मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आरा भाजपा मंडल क्षेत्र के चार पंचायतों के 20 गांवों का तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाते हुए जनसंवाद को संबोधित किया। इस दौरान क्षेत्र के भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने जहां अपनी ताकत झोंका वहीं हरेक गांवों में जनता का जबरदस्त समर्थन उन्हें प्राप्त हुआ। जगह- जगह मनीष जायसवाल का क्षेत्र के महिला- पुरुष फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर और मांदर की थाप एवं बांसुरी की सुरीली आवाज़ संग अभिनंदन कर रहें है। सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरूआत मांडू प्रखंड क्षेत्र के करमा उत्तरी बरमसिया गांव में जनसंवाद के साथ किया। इससे पूर्व यहां आने के क्रम में उनका दिगवार चौक पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने भव्य स्वागत किया। जिसके बाद इस क्षेत्र के करमा उत्तरी, करमा दक्षिणी, रतवे, छोटकी डुंडी पंचायत के बरमसिया, बरमसिया एस.एम., जमुनिया टांड़, पटेलनगर, महतो मार्केट करमा, नारायणपुर, करमा, बलिया, रतवे, छिटकी डुंडी, रतवे मंडा टांड़, नवाटांड़, सुगिया, धनबेडवा, चमारीडेरा, लोहसिंघना, धवैयाडीह, बड़कीडुंडी, बड़कीडुंडी नीचा टोला और कपरफुटवा गांव में जनसंवाद करके विसकित भारत के सपने को साकार करने के लिए भाजपा के पक्ष में कमल फूल छाप में वोट देने का अपील किया। इस दौरान क्षेत्र के कई प्राचीन मंदिरों में भी माथा टेका और ईश्वर का आशिर्वाद प्राप्त किया ।
क्षेत्र के समुचित विकास के लिए भाजपा को वोट दें, मुझे सांसद चुनें- मनीष जायसवाल
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा देकर देश वासियों को 62 सालों तक ठगा लेकिन मोदी सरकार ने महज 10 सालों में ही देश के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक काम किया। उन्होंने कहा की क्षेत्र के समुचित विकास के लिए भाजपा को वोट दें और मुझे अपना सांसद चुनें ताकि बीजेपी का हैट्रिक जीत हो और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने। मनीष जायसवाल ने इस क्षेत्र के लोगों को याद दिलाया की पटेल समाज के आदर्श लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पीएम बनने से कांग्रेस ने हो छल करके रोका था। उन्होंने कहा की यही समय है कांग्रेस से बदला जरूर लें और लौह पुरुष को सम्मान देने वाली पार्टी बीजेपी का साथ दें।
एनडीए के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में उनके साथ चल रहें आजसू के केंद्रीय महासचिव सह मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी तिवारी महतो ने कहा की मनीष जायसवाल एक ऐसा चर्चित चेहरे और जननेता हैं जो मानवता के जीवंत मिसाल हैं। उन्होंने कहा की हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के तर्ज पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आगामी 20 मई को कमल छाप पर थोक में वोट दें ताकि उनका ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित हो सके । भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह हजारीबाग,रामगढ़ जिले के एकीकृत जिला अध्यक्ष रहे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रंजित कुमार सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की चुनाव में बहुत लोग आएंगे जात- पात सब याद दिलाएंगे लेकिन मोदी सरकार में अगर लगता है की देश और देश वासियों का विकास हुआ है तो भाजपा के सेवा और विकास का समर्थन करें, मनीष जायसवाल को अपना सांसद चुनें ।
मौके पर आजसू के केंद्रीय महासचिव सह मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी तिवारी महतो,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजित कुमार सिन्हा,भाजपा रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता,भाजपा रामगढ़ जिला महामंत्री सह मांडू विधानसभा के सह संयोजक प्रो. खिरोधर साहू,आरा मंडल के भाजपा अध्यक्ष राजेश महतो, आजसू मांडू प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो, मांडू क्षेत्र के जिप सदस्य तापेश्वर महतो, रामगढ़ नगर परिषद भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गिरी, जगेश्वर प्रजापति, पंकज साहा, आजसू नेता गुड्डू सिंह, प्रकाश महतो, मिथिलेश महतो, कमल महतो, पिंटू महतो, मनोज महतो, नेवालाल महतो, सुखदेव महतो, विनोद महतो, डॉ.विनोद ठाकुर, अशोक महतो, ईश्वर महतो, हीरालाल तिवारी, पारसनाथ प्रजापति, चितरंजन जायसवाल, इंद्र कुमार पंडित, रंजन चौधरी सहित अन्य भाजपा और आजसू के कई गणमान्य लोग साथ चल रहें थे ।