Breaking News

शिक्षा के व्यापारीकरण के विरुद्ध होगी दो दिवसीय पदयात्रा 22 अप्रैल से : कमलेश सिंह

पलामू l देश मे बढ़ते शिक्षा के व्यापारीकरण से आज सभी नागरिक परेशान हैं चिंतित हैं। जिस प्रकार से निजी विद्यालय आज मनमाने तरीके से किताब,स्कूल ड्रेस इत्यादि का चयन और बदलाव कर रहे हैंlयह अभिभावकों पर एक बढ़ता अतिरिक्त बोझ हैं। प्रत्येक वर्ष निजी विद्यालय स्कूल सिलेबस बदल दे रहे हैं, कुछ वर्षों में स्कूल का ड्रेस भी बदल दिया जाता है। साथ ही स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से एडमिसन चार्ज, री एडमिसन चार्ज, बिल्डिंग डिवेलपमेंट चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी चार्ज, लैब चार्ज, स्मार्ट क्लास चार्ज इत्यादि वसूला जाता है जो चिंता का विषय है, की भविष्य में भारत के नौनिहालों का क्या होगा।
इन समस्याओं को देखते हुए पलामू के समाजसेवी श्री कमलेश कुमार सिंह, बबलू चावला, मनोहर कुमार, लाली, धनंजय राय सहित अन्य ने निर्णय लिया है कि शिक्षा के व्यापारीकरण के विरुद्ध आवाज उठाने की जरूरत है। इस कड़ी में दो दिवसीय जागरूकता पदयात्रा दिनांक 22 अप्रैल 2024 को प्रातः 8 बजे पांकी के हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी, रात्रि विश्राम कुन्दरी (नीलाम्बर पिताम्बरपुर)में होगा एवं अगले दिन 23 अप्रैल यात्रा प्रस्थान करेगीl जो मेदिनीनगर समाहरणालय तक 46 किलोमीटर पर जाकर समाप्त होगी, उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। यह यात्रा बिल्कुल ही गैर राजनीतिक होगाl इस यात्रा में मात्र अभिभावक ही भाग ले सकते हैंl कोई राजनीतिक बैनर अथवा संस्था का नाम प्रवेश निषेध होगा। आम नागरिकों से आग्रह है इस यात्रा में अवश्य भाग लें।