रामगढ़l श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ की सोमवार को यादव होटल के समीप एक बैठक संपन्न हुईl उक्त बातों की जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर महासमिति के मीडिया प्रमुख सत्यजीत चौधरी ने दिया। बैठक में अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने सभी रामगढ़ वासियों से मंगलवार को मंगला जुलूस में शामिल होने का आमंत्रण दिया हैl जिससे सनातनी एकता का परिचय दिया जा सकेl
उन्होंने कहा की राममलला के विराजमान होने के बाद पहली बार रामनवमी मनाया जा रहा हैl जो इस बार भव्यता से मनाया जाएगा।
दीपक मिश्रा ने कहा की इस अयोध्या में विराजमान श्रीराम लला जी के मूर्ति का प्रारूप बार जुलूस एवं झांकियों का मुख्य केंद्र रहेगा।सिद्धु कान्हु मैदान से निकलने वाली झांकियों में ताशा,बैंड के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियां शामिल रहेंगीl जो चट्टी बाजार,थाना चौक होते हुए सुभाष चौक से छावनी फुटबॉल ग्राउंड में सभी रामभक्तों के बीच खिचड़ी महाभोग के वितरण के बाद समापन होगा।
वहीं संरक्षक ने कहा की इस बार मंगला जुलूस भव्यता और अनुशासित ढंग से निकलेगीlजिसमे हम रामगढ़ के तमाम निवासियों को इसमें शामिल होने का आव्हान करते हैं।
आज की बैठक में संरक्षक राजेश ठाकुर,छोटू सिंह,मीडिया प्रमुख सत्यजीत चौधरी,मनोज सिंह,परशुराम सिंह,दीपक वर्मा,पंकज मंडल,राजेंद्र अग्रवाल,शंभू सिंह,रविंद्र यादव,सचिन चंद्रवंशी इत्यादि मौजूद थेl