वेस्ट बोकारो(रामगढ़)l इल्म की रौशनी ट्रस्ट के द्वारा बेसहारों को सहारा दिया गया। रमज़ान उल मुबारक जैसी पाक महीने में इल्म की रौशनी ट्रस्ट ने छः गांव में राशन वितरण किया चुम्बा, जमुआ, महुआटांड, ललपनिया, अइयर, कुन्दरु और साथ ही कुछ पैसे नगद दिए। ट्रस्ट सचिव मुहम्मद वसीम कौसर रज़वी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा ऐसे परिवार तक मदद पहुँचाया गया जो इस मुबारक महीने में भी अपने बच्चों के लिए पूरी तरह से ख़ुशी नहीं बांट पा रहे थे। बेवाओं और बेसहारों के बीच ऐसे मुश्किल घड़ी में हमारी टीम पिछले तीन साल से खड़ी है और आगे भी यही कोशिश जारी है। बीते कुछ दिनों से हमारी टीम ने कुछ गांव का दौरा किया और उससे ऐसे परिवार को चुना जो माली हालत से बहुत ज़्यादा कमजोर थें। इस्लाम का ये पैगाम लिए हम आगे बढ़ रहे हैं कि दुसरों की हर दुख दर्द को अपना समझ कर उसे ख़ुशी में बदल देना चाहिए और वो ख़ुशी, ख़ुशी ही नहीं जो दुसरों के साथ ना बांटा जाए मौके पर ट्रस्ट मेंबर इक़बाल अन्सारी, दीलशाद अन्सारी, अली बख़्श अन्सारी, इरफ़ान अन्सारी, इसराफिल अन्सारी, मन्ज़र अन्सारी, नियाज़ अन्सारी, अरशद अन्सारी, तुफ़ैल रज़ा, फ़रहान रज़ा आदि के साथ साथ गांव के अन्य लोग शामिल थे।