Breaking News

हनुमानगढ़ी काली घाट स्थित थर्मल बोर्ड के एम्पलाई का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला

शव दिखने के बाद फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

पतरातू(रामगढ़)lजिला के पतरातु हनुमानगढ़ी पंचायत काली घाट स्थित आज सुबह एक व्यक्ति का फांसी के फंदे से लटकता शव मिलने के बाद फैली सनसनी फैला गया।जानकारी अनुसार आज सुबह 5:30 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान कारू राम हनुमानगढ़ी स्थानीय निवासी का शव काली घाट स्थित यात्री सेड में लटका देखा गयाl जिसके बाद घटनास्थल पर धीरे-धीरे दर्जनों लोग एकत्रित हो गए और इसकी जानकारी पतरातु पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को उतारा गया और लोगों से पूछताछ कर शव को थाना ले जाया जा रहा हैl जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। आपको बता दें कि मृतक कारू राम पतरातु थर्मल बोर्ड में सरकारी वर्कर हैंl ऐसे अचानक इस तरह फांसी के फंदे में शव लटकता मिलने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसे हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से देख रहे हैं। क्योंकि मृतक का एक पैर पिंडे पर सटा हुआ है और यात्री सेड का हाईट भी कम है,जो पुलिस के जांच पड़ताल का विषय है।