यामाहा के स्कूटर और बाइक के खरीदारों को उपहार स्वरूप दिया जा रहा ब्रांडेड कूलर

रामगढ़l”यामाहा संग कूलर फ्री है यार” की एक नई तर्ज़ पर यामाहा के स्कूटर और बाइक के ख़रीदारों को उपहार स्वरूप ब्रांडेड कूलर दिया जा रहा है । इस योजना का लाभ उठाने वाले रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी पहले ग्राहक बने राकेश कुमार गुप्ता । यह बम्पर उपहार योजना यामाहा मोटर कंपनी के थाना चौक स्थित अधिकृत विक्रेता शिवम् बाइक्स ने शुरू की है । देश की नामचीन ब्रांडेड कंपनी केनस्टेर का एयर कूलर देते हुए शिवम् बाइक्स के साझेदार विजय मेवाड़ ने बताया हमारे प्रतिष्ठान में यामाहा वाहनों के चहेतों को गर्मी से राहत देने के लिए इस आकर्षक योजना की शुरुआत की गई है । 45 लीटर का यह एयर कूलर हनीकॉम्ब ख़स जैसी कई नई खूबियों वाला है ।इस क्रम में उन्होंने बताया कि सीमित समय के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने वाले स्कूटर और बाइक के दोनों माडलों के ख़रीदार होंगे । यह योजना स्कूटर के फ़ैसिनो , रे जेड आर और स्ट्रीट रैली पर दी जा रही है । बाइक में FZX और FZS मॉडल पर कूलर दिये जा रहे हैं ।

श्री मेवाड़ ने कहा आधुनिक खूबियों से लबरेज़ यामाहा अपनी ख़ास खूबियों की वजह पूरी दुनियाँ में धमाल मचा रही है ।
आज के पहले ख़रीदार युवा व्यवसायी राकेश कुमार गुप्ता ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बताया शिवम् बाइक्स का नज़रिया ग्राहकों के प्रति हमेशा कुछ हट के रहता है , इसी वजह से डेढ़ वर्ष बाद ज़रूरत पड़ी तो दूसरी बार भी स्कूटर की ख़रीदारी यहीं से कर रहें । श्री गुप्ता ने बताया यामाहा के वाहनों पर हमारा भरोसा बहुत मज़बूत है ठीक उसी तरह शिवम् बाइक्स के कर्मियों का व्यवहार भी ग्राहकों के दिल में उतर जाता है । एयर कूलर पाकर राकेश गुप्ता खूब खुश दिखाई दिये । उन्होंने बोला यह स्कीम ग्राहकों के लिए बल्ले बल्ले साबित होगी ।

preload imagepreload image
14:44