गोन्देलपुरा में अडानी के खिलाफ चल रहे आंदोलन को दिया समर्थन
हज़ारीबागl लोकसभा क्षेत्र के जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता का जनआशीर्वाद यात्रा सह जनसंपर्क अभियान शनिवार को बड़कागांव पहुंचा। इस दौरान उन्होंने बड़कागांव के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया एवं माटी के बेटे के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों के बीच जनसंवाद किया।
बड़कागांव पहुंचने पर जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा उन्हें विभिन्न स्थानों पर माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। कई जगहों पर उनकी आरती उतारी गई।
संजय मेहता ने बताया कि लगातार चल दौरे से युवा, महिला एवं बुजुर्ग मतदाता काफी उत्साहित है साथ ही पूरा लोकसभा क्षेत्र अपने माटी पुत्र संजय मेहता के समर्थन में उतर चुका है। दौरे के दौरान हर जगह मिल रहे अपार जनसमर्थन से अभिभूत हैं।
दौरे के दौरान संजय मेहता बड़कागांव के गोन्देलपुरा पहुंचे जहां उन्होंने पिछले एक साल से अडानी के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन किया एवं संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में झारखंड सबसे ज्यादा खनिज संपदा देने वाला राज्य है फिर भी यहाँ के लोगों के साथ बड़े बड़े पूंजीपतियों एवं कंपनियों के द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है।
गोन्देलपुरा में पिछले एक साल से लोगों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है लेकिन यहाँ के सांसद, विधायक एवं मंत्रियों द्वारा कभी भी इनका सहयोग नही किया गया जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। झारखंड के किसी भी जिले में जाएंगे तो हर जगह आपको इस तरह की समस्या और आंदोलन दिखाई पड़ेगा लेकिन फिर भी केंद्र और राज्य सरकार इनके समस्याओं का हल नहीं निकालती जिससे हमारा राज्य अत्यंत गरीब होते जा रहा है और स्थानीय लोगों के जमीनों का अतिक्रमण किया जा रहा है।