दुर्घटना में आठ वाहन टकराए,एक की मौत,दर्जन भर घायल
रांची पटना हाईवे घंटों रहा जाम
रामगढ़l झारखंड की सबसे प्रसिद्ध हाईवे रांची पटना मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटुपालू घाटी में शनिवार की पूर्वाह्न 10:30 बजे तक आठ वाहनों के दुर्घटना में एक की मौत हो गई हैlजबकि दुर्घटना में दर्जन भर लोग घायल हुए हैंl
जानकारी के अनुसार रांची रामगढ़ फोरलेन पर ललकी घाटी में सुबह 8:00 बजे के लगभग एक हाइड्रा और हाईवा में टक्कर हो गईl जिसमें हाईवे का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गयाl उसे रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गयाl इसके उपरांत ठीक उसी स्थान पर पूर्वाहन 10:30 बजे के लगभग एक ब्रेक फेल पाइप लदा एक एलपी ट्रक ने छह वाहनों को अपने चपेट में ले लियाl जिसमें एक साइन मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई हैl जिसका नाम पता नहीं चल पाया हैl वही ब्रेक फेल ट्रक ने हेमकुंठ बस को भी अपने चपेट में ले लियाl बस में सवार लगभग आठ लोग घायल हो गएl इसके अलावा ब्रेक फेल ट्रक ने एक बुलेट मोटरसाइकिल,एक बोलेरो को अपने चपेट में लेते हुए चट्टान से जाकर टकरा गईl इन दुर्घटनाओं में लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैंl
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार और रामगढ़ थाना के अधिकारी पहुंच गएl घायलों को तत्काल रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गयाl गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया हैl
वही दुर्घटना के बाद रांची रामगढ़ मार्ग जाम की स्थिति में पहुंच गईl लंबी जम के बाद रामगढ़ के प्रशिक्षु डीएसपी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंच गएl पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे हवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दियाl
ललकी घाटी क्षेत्र में आए दिन रोजाना दुर्घटना घट रही हैl रोजाना जान माल का नुकसान हो रहा हैl इसके बावजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस और ध्यान नहीं दे रही है l आल्हा की जिला के उपायुक्त इस मुद्दे पर काफी कड़ा रख अपनाए हुए हैंl इसके बावजूद घाटी मैं सड़कों को ठीक नहीं कराया जा रहा हैl