Breaking News

भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर एसपी को हटाया

रांची l भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार से इन्हें हटाने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग के द्वारा यह निर्णय गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा की गई लिखित शिकायत के बाद की गई है.
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राज्य सरकार से देवघर एसपी के लिए पैनल भेजने को कहा गया था, जिसे आयोग को भेज दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार देर शाम तक देवघर के नए एसपी के नाम पर मुहर लग जाएगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के द्वारा तीन नाम के पैनल आयोग को भेजा गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष यह मामला है. देर शाम तक इस पर समुचित आदेश आने की संभावना है.

देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पर क्यों हुई कारवाई

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ जसीडीह थाना में 28 मार्च को आरोपी शिवदत्त शर्मा के द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी दर्ज करने वाले शिवदत्त शर्मा तीन मामलों में पुलिस की नजर में फरार चल रहे हैं. निशिकांत दुबे ने इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से यह कहते हुए की थी कि एक फरार आरोपी कैसे थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है.
इसे ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि राज्य में चार चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आचार संहिता संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश पहले से ही जारी किए जा चुके हैं. मगर जिस तरह से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. उससे साफ लगता है कि चुनाव के दौरान किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर चुनाव आयोग एक्शन लेने में कोई परहेज नहीं करेगा.