झारखंड वैश्य समाज की बैठक में सरजू राय का जोरदार विरोध
रामगढ़lझारखंड में समाज के द्वारा साहू भवन रामगढ़ में एक विरोध रूप में सभा की गईl जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता द्वारा एवं मंच संचालन शिव शंकर साहू के द्वारा किया गया।झारखंड में समाज के संस्थापक राजीव जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रवि साहू,जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, महासचिव रविंद्र साहू,वरिष्ठ केंद्रीय सदस्य राधेश्याम साहू, वरिष्ठ सदस्य संतोष कुमार रंजन, वैश्य मद्धेशिया समाज के अध्यक्ष डोमन गुप्ता, साहू समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार और छोटू साहू समाज के सचिव राकेश कुमार गुप्ता, वैश्य पटवारी समाज के रविंद्र चौधरी एवं 56 वैश्य जातियों ने अपनी संख्या बल से झारखंड में 40% आबादी अपने हिस्सेदारी के हिसाब से मांग करते हुए सरयू राय जैसे जयचंदों का घोर विरोध किया है। मुख्य संस्थापक राजीव जायसवाल ने कहा कि सनातनी हिंदू विरोधी जो भी समाज के अंदर हैंlवह समाज का विरोध करने वाले और सनातन को तोड़ने वाले अपने होश में आ जाइए अन्यथा जिस दिन वैश्य और ओबीसी का चंदा और वोट आप जयचंदों के लिए बंद कर दिया जाएगा फिर आप कहीं भी नजर नहीं आएंगे। सरयू राय किसके नेता जिसके इशारे पर काम कर रहे हैं वह जनता से छुपी नहीं है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के नेतृत्व पर उंगली उठाकर और वैश्य समाज एवं ओबीसी जिसकी आबादी 55 से 60 पर्सेंट बहुसंख्यक प्रत्येक विधानसभा और लोकसभा में है जिसकी अनदेखी करने का दुस्साहस सरजू राय जैसे जयचंद ना करें अन्यथा वैश्य और ओबीसी विरोध करेगी तो इसका परिणाम उनको भी भोगना पड़ेगा। केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि
आज का प्रेस कॉन्फ्रेंस उस जयचंदों के लिए है जो कभी हिंदू मुस्लिम तो कभी राजतंत्र में तो कभी लोकतंत्र मे गद्दारों की भूमिका निभाई है। राजतंत्र में मुगलों के साथ और अंग्रेजों के साथ मिलकर अपने भाइयों को ही गुलाम बनाया और आज लोकतंत्र में हिंदू और सनातनियों पर वार कर रहा है। भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने के लिए फूट डालो और राज करो इसमें जयचंद की भूमिका अहम होती है ऐसे जयचंद को पहचानिए। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने माननीय ढुल्लू महतो जी को उनके कार्य शैली और जनता की सेवा को देखते हुए धनबाद का सांसद प्रत्याशी बनाया है। इसके बावजूद भी प्रत्याशी के खिलाफ विरोध करना दुनिया के सबसे पार्टी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को और संगठन के लिए चुनौती देकर प्रश्न खड़ा किया है। साथ ही साथ समर्पित बहुसंख्यक वैश्य समाज और ओबीसी वर्ग को चुनौती देकर हिंदुत्व और सनातनी को तोड़ने का रोड मैप की शुरुआत की है। वैश्य समाज और ओबीसी मिलकर किसी भी राजनीतिक समीकरण को कभी भी बदल सकता है। जो आग तरह पूरे भारत में फैल रही है। झारखंड के पुत्र और सनातनी हिंदुत्व चेहरा माननीय डूल्लू महतो जी के साथ वैश्य समाज, ओबीसी वर्ग, समस्त सनातनी और हम हिंदुस्तानी चुनाव में भारी मतों से जीतवाकर इसका कारारा जवाब देंगे। देश जाग चुका है और धनबाद की जनता जिसमें क्षत्रिय समाज द्वारा चांदी का मुकुट पहना कर ब्राह्मण समाज, वैश्य समाज, ओबीसी वर्ग, दलित एवं पिछड़ा वर्ग और समस्त झारखंड वासी माननीय ढुल्लू महतो को हृदय से सम्मानित करते हुए इन जयचंदों को करारा जवाब दिया है। जाति विशेष को लड़ाने और सनातनी को तोड़ने का एक बहुत बड़ी साजिश के तहत माननीय सरयू राय जो कार्य कर रहे हैं वह जयचंद जैसे गद्दारों का काम है। अगर प्रत्याशी पर कोई भी आंच आया तो पूरे देश में वैश्य समाज और सनातनी एक साथ पुरजोर तरीके से इसका घोर विरोध करेंगे। माननीय ढुलू महतो जी को धनबाद की धरती पर हम लोग एक साथ होकर भारी से भारी मतों से जीत दिलवा कर इन जयचंदों को कारारा जवाब दिया जाएगा।
जय वैश्य समाज, जय भारत अनिल कुमार महासचिव रविंद्र साहू वरिष्ठ केंद्रीय सदस्य राधेश्याम साहू कार्यकारी अध्यक्ष रवि साहू, वरिष्ठ सदस्य संतोष कुमार रंजन, वैश्य मद्धेशिया समाज के अध्यक्ष डोमन गुप्ता, साहू समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार और छोटू साहू समाज के सचिव राकेश कुमार गुप्ता, वैश्य पटवारी समाज के रविंद्र चौधरी एवं 56 वैश्य जातियों ने अपनी संख्या बल से झारखंड में 40% आबादी अपने हिस्सेदारी के हिसाब से मांग करते हुए सरयू राय जैसे जयचंदों का घोर विरोध किया है। मुख्य संस्थापक राजीव जायसवाल ने कहा कि सनातनी हिंदू विरोधी जो भी समाज के अंदर हैं और वह समाज का विरोध करने वाले और सनातन को तोड़ने वाले अपने होश में आ जाइए अन्यथा जिस दिन वैश्य और ओबीसी का चंदा और वोट आप जयचंदों के लिए बंद कर दिया जाएगा फिर आप कहीं भी नजर नहीं आएंगे। सरयू राय किसके नेता जिसके इशारे पर काम कर रहे हैं वह जनता से छुपी नहीं है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के नेतृत्व पर उंगली उठाकर और वैश्य समाज एवं ओबीसी जिसकी आबादी 55 से 60 पर्सेंट बहुसंख्यक प्रत्येक विधानसभा और लोकसभा में है जिसकी अनदेखी करने का दुस्साहस सरजू राय जैसे जयचंद ना करें अन्यथा वैश्य और ओबीसी विरोध करेगी तो इसका परिणाम उनको भी भोगना पड़ेगा। केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि
आज का प्रेस कॉन्फ्रेंस उस जयचंदों के लिए है जो कभी हिंदू मुस्लिम तो कभी राजतंत्र में तो कभी लोकतंत्र मे गद्दारों की भूमिका निभाई है। राजतंत्र में मुगलों के साथ और अंग्रेजों के साथ मिलकर अपने भाइयों को ही गुलाम बनाया और आज लोकतंत्र में हिंदू और सनातनियों पर वार कर रहा है। भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने के लिए फूट डालो और राज करो इसमें जयचंद की भूमिका अहम होती है ऐसे जयचंद को पहचानिए। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने माननीय ढुल्लू महतो जी को उनके कार्य शैली और जनता की सेवा को देखते हुए धनबाद का सांसद प्रत्याशी बनाया है। इसके बावजूद भी प्रत्याशी के खिलाफ विरोध करना दुनिया के सबसे पार्टी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को और संगठन के लिए चुनौती देकर प्रश्न खड़ा किया है। साथ ही साथ समर्पित बहुसंख्यक वैश्य समाज और ओबीसी वर्ग को चुनौती देकर हिंदुत्व और सनातनी को तोड़ने का रोड मैप की शुरुआत की है। वैश्य समाज और ओबीसी मिलकर किसी भी राजनीतिक समीकरण को कभी भी बदल सकता है। जो आग तरह पूरे भारत में फैल रही है। झारखंड के पुत्र और सनातनी हिंदुत्व चेहरा माननीय डूल्लू महतो जी के साथ वैश्य समाज, ओबीसी वर्ग, समस्त सनातनी और हम हिंदुस्तानी चुनाव में भारी मतों से जीतवाकर इसका कारारा जवाब देंगे। देश जाग चुका है और धनबाद की जनता जिसमें क्षत्रिय समाज द्वारा चांदी का मुकुट पहना कर ब्राह्मण समाज, वैश्य समाज, ओबीसी वर्ग, दलित एवं पिछड़ा वर्ग और समस्त झारखंड वासी माननीय ढुल्लू महतो को हृदय से सम्मानित करते हुए इन जयचंदों को करारा जवाब दिया है। जाति विशेष को लड़ाने और सनातनी को तोड़ने का एक बहुत बड़ी साजिश के तहत सरयू राय जो कार्य कर रहे हैंlवह जयचंद जैसे गद्दारों का काम है। अगर प्रत्याशी पर कोई भी आंच आया तो पूरे देश में वैश्य समाज और सनातनी एक साथ पुरजोर तरीके से इसका घोर विरोध करेंगे। माननीय ढुलू महतो जी को धनबाद की धरती पर हम लोग एक साथ होकर भारी से भारी मतों से जीत दिलवा कर इन जयचंदों को कारारा जवाब दिया जाएगा।
इस सभा में उपस्थित गणमान्य लोग रोहित सा अनिल कुमार रविंद्र साहू नरेंद्र कुमार सुमित कुमार पटवा दो कुमार राजेश कुमार साह, अशोक गुप्ता, विनोद कुमार अनिल कुमार गुप्ता, सुरेंद्र साहू, राकेश कुमार , प्रभु साह, चंद्रहास चौधरी अनिल पटवा, कृष्ण प्रसाद मनमोहन चौधरी, वीरेंद्र साह, रविंद्र चौधरी, राजकुमार साहू नंदकिशोर गुप्ता सुनील कुमार शाह तरुण कुमार साहू, राजेश कुमार गुप्ता, अनुराग कुमार, शंभू प्रसाद शाह, महेश प्रसाद शाह, सुरेंद्र शाह, संजय शाह,अंबर कुमार आदि मौजूद थेl