Breaking News

भुरकुंडा पुलिस ने रामनवमी और लोकसभा चुनाव को लेकर एरिया डोमिनेशन किया

भुरकुंडा(रामगढ़)।आगामी लोकसभा चुनाव एवम रामनवमी पर्व को लेकर पतरातु इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह और भुरकुंडा ओपी के एस आई निर्भय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को सयाल और पोडा क्षेत्र में एरिया डेमिनेशन को लेकर फ्लैग मार्च किया गया इसमें पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे। पतरातू इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में संवेदनशील एरिया भुरकुंडा के सयाल क्षेत्र में सीआरपीएफ के साथ पूरे क्षेत्र का एरिया डोमिनेशन, सड़क को सेनेटाइज़ किया गया।ताकि आगामी लोकसभा चुनाव एवम रामनवमी को शांति पूर्ण तरीके से मनाया जा सके । फ्लैग मार्च सयाल, जमुरिया बाजार, हिल व्यू स्टेडियम, मंगल बाजार, केकेसी हाई स्कूल होते हुए पोडा गेट तक निकल गया। इस दौरान पतरातु इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान करें। अपने अधिकार का प्रयोग करें पुलिस हर बुतों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहेगी साथ ही रामनवमी पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए क्षेत्रवासी भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।