Breaking News

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में विदाई समारोह का आयोजन

रामगढ़l श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ के प्रांगण में आज 30 मार्च को एक वरिष्ठ शिक्षक हरिनारायण तिवारी एवम वरिष्ठ शिक्षिका उषा गुप्ता को भावभीनी विदाई देने के लिए समारोह आयोजित किया गया।फूलों का सुंदर गुलदस्ता प्रदान करते हुए प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीl विद्यालय की ओर से उनके कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। यह क्षण बहुत ही भावुक करने वाला था। सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने तिवारी जी एवं उषा जी के प्रति सद्भावना प्रगट करते हुए उन्हें भविष्य के लिये सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) सचिव विमल किशोर जाजू एवं प्रशासक एसपी सिन्हा ने दोनों शिक्षक- शिक्षिका को उनके उत्कृष्ट शिक्षण एवं कर्तव्यनिष्ठ भाव से सेवा पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकागण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।