Breaking News

उरीमारी हेसाबेड़ा स्थित बाहा पर्व आदिवासी रीति रिवाज के साथ धूमधाम से मनाया गया

उरीमारी(हजारीबाग)lजिला के उरीमारी हेसाबेड़ा स्थित आज बाहा पर्व आदिवासी रीति रिवाज के साथ धूमधाम से मनाया गया। आदिवासी रीति रिवाज के साथ सखुआ वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना किया। बता चलें कि बाहा पर्व में सखुआ की कुल की पूजा की जाती है। पूजा-अर्चना के बाद पुजारी फूल लेकर लड़का कलश में जल लेकर घर-घर गया। घर की महिलाओं ने पुजारी का पैर पानी से धोकर तेल लगाया। इसके बाद पुजारी सखुआ का फूल वितरण किया। पुजारी पूरे गांव में घरमेंजाकर सखुअा का फूल दिया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा आदिवासी नृत्य भी किया गया। मौके पर आदिवासी समाज सहित ग्रामीण मौजूद थे।