रांचीl पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि श्री चौधरी झारखण्ड के एक सम्मानित नेता हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि वे मूलवासी सदान से आते हैं। वे मूलवासी सदान मोर्चा की बैठक, सम्मेलन में हमेशा शामिल होते रहे हैं और उनका मार्गदर्शन भी मिलता रहा है। प्रसाद ने कहा कि आज वे कांग्रेस में शामिल होकर दुसरी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं । झारखण्ड आन्दोलनकारी सह मोर्चा के वरिष्ठ सलाहकार क्षितीश कुमार राय ने भी रामटहल चौधरी को नई दुसरी राजनीतिक पारी के लिए शुभकामना दी है।