रामगढ़lआज 23 मार्च को किसान मजदूर संघ द्वारा होली मिलन समारोह पुरानी Daliy मार्केट सब्जी मंडी में की गईlजिसमें संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद को महा मूर्खाधिराज की पदवी दी गईl संघ के सचिव घनश्याम महतो को मूर्खाधिराज की उपाधि दी गईl संघ के उपाध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद कुशवाहा को महामूर्ख धीरज की उपाधि दी गईl संचालन संदीप कुमार द्वारा की गईl होली मिलन समारोह में संघ के अध्यक्ष सचिन एवं उपाध्यक्ष अतिथियों के द्वारा होली की शुभकामनाएं दी गईl
इस होली मिलन समारोह में सभी दुकानदार एवं संघ के सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थेl इस कार्यक्रम में कपिल कुमार सुधीर कुमार सावन कुमार अमित कुमार जगदीश महतो उमेश साहू राजेश कुशवाहा सूरज साहू जितेंद्र साहू गोविंद कुमार बसंत कुमार धनु प्रसाद मिथिलेश कुमार आदि लोग उपस्थित थेl