Breaking News

रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी,पत्नी के साथ खरीदारी कर रहे युवक को मारी गोली,इलाज के दौरान हुई मौत

रांची l राजधानी रांची के भीड़भाड़ वाले इलाके मेन रोड में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक युवक को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार छोटू नाम का युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी में छोटू बुरी तरह से घायल हुआ है, उसे इलाज के अस्पताल भेजा गया है. वहीं लोअर बाजार और डेली मार्केट पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश कर रही है.

बीच बाजार गोली मारी

राजधानी में दो अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए भरे बाजार छोटू नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में चर्च रोड के पास अंजाम दिया गया. रांची के मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला छोटू अपनी पत्नी बच्चे और कुछ परिवार वालों के साथ ईद की खरीदारी करने के लिए मेन रोड आया हुआ था.

खरीदारी करने के बाद जैसे ही छोटू अपने बच्चे और पत्नी के साथ अपनी बाइक के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक गोली छोटू के सीने और एक गर्दन में लगी. छोटू को गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी बीच बाजार हाथ में हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

गोलीबारी में बुरी तरह से घायल हुए छोटू को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने रांची के रिम्स अस्पताल भेजा. जहां कुछ देर के इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाने से 200 मीटर की दूरी पर मारी गई गोली

छोटू को जिस जगह गोली मारी गई है वहां से डेली मार्केट थाना मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद अपराधियों ने दुसाहस दिखाते हुए छोटू को गोली मार दी और फरार भी हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

गोलीबारी की सूचना पर डेली मार्केट और लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की तफ्तीश में जुटी गई है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. बजरुद्दीन उर्फ छोटू, कांटाटोली के मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला था, अपनी पत्नी के साथ चर्च रोड कपड़ा मंडी में खरीदारी कर रहा था, उसी दौरान उस पर हमला किया गया.