पतरातू(रामगढ़)। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज एवं विश्वकर्मा व्यास समिति के तत्वाधान में पतरातू खैरा मांझी चौक स्थित गोविंद प्रसाद के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली मनाया गया। होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बैजनाथ आनंद एवं प्रेम विश्वकर्मा ने सभी को होली कि बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और भाईचारा के साथ मिलकर होली पर्व मनाने की अपील की। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बबलू विश्वकर्मा एस एन विश्वकर्मा तुलसी विश्वकर्मा लखी राणा अखिलेश शर्मा शेखर वर्मा ललन शर्मा शैलेंद्र कुमार राणा उपेंद्र कुमार शर्मा दयानंद शर्मा श्याम शर्मा गोविंद शर्मा कामेश्वर विश्वकर्मा गोपाल शर्मा उमेश विश्वकर्मा सुरेंद्र शर्मा विनोद शर्मा मंजू शर्मा कमला देवी पिंकी देवी सोनी कुमारी ज्योति कुमारी अनिता देवी आदि शामिल थें ।