रामगढ़l झारखण्ड बंगाली समिति जिला कमिटी रामगढ़ की राँची रोड शाखा के तत्वावधान में सत्या मैरेज हाॅल, राँची रोड में संध्या 7 बजे ’होली मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि रणंजय कुमार उर्फ कुन्टू बाबू एवं विशिष्ट अतिथि बी.आर. सरदार, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीसीएल, बरका सयाल एरिया थे। अध्यक्ष डी.सी. पोद्दार द्वारा गुलदस्ता प्रदान कर मुख्य अतिथि एवं राँचीरोड शाखा के सचिव श्री श्यामल सरदार व कोषाध्यक्ष हरि दत्ता द्वारा गुलदस्ता प्रदान कर विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। समारोह का विधिवत् उद्घाटन रंणजय कुमार उर्फ कुन्टू बाबू द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्गार में होली मिलन समारोह पर हर्षोल्लास से होली मनाने व बंधुत्व एवं भाईचारा का संदेश दिया।
समिति की सदस्या श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा सभी उपस्थित व्यक्तियों को गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डांस टीचर श्रीमती बनानी मुखर्जी एवं श्रीमती सम्पा गुहा राय ने किया। इस अवसर विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिनमें सुश्री इशिका देवघरिया, कौशल देवघरिया, संजय बनर्जी, चित्रासु नायक, रिया बनर्जी, स्वपनील, अपुर्वा मुखर्जी, अंबुज नायक, बीआर सरदार, श्रेयान चक्रवर्ती इत्यादि प्रमुख थे। सभी कलाकारों ने अद्भुत समा बाँधकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर रंणजय कुमार उर्फ कुन्टु बाबू व बी आर सरदार ने झारखंड बंगाली समिति द्वारा प्रति सप्ताह शनिवार को न्यू बस स्टैण्ड बजरंग बली मंदिर में आयोजित होने वाले भंडारे के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। धन्यवाद ज्ञापन समिति के जिला सचिव सुबोध चौधरीने किया। उन्होंने सभी कलाकारों एवं उपस्थित व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं आशा व्यक्त की कि वे अगर इस प्रकार का सहयोग मिलता रहा तो आगामी दिनों में और बड़े आयोजन कर पायेंगेl जिसके द्वारा सभी को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती बनानी मुखर्जी के अलावा हरि दत्ता, आशीष दास, शुभम चक्रवर्ती, संदीप गुहा,चंदन गुहा, झुमा दत्ता, सीमा चौधरी,रिक्ता पोद्दार,पार्थो सिन्हा, आशीष दास गुप्ता,सोनाली देवघरिया, मिठू देवघरिया,नीलिमा चक्रवर्ती, प्रतिभा गुहा,अजय भट्टाचार्य,रिंकू चक्रवर्ती,अर्पण गुहा राय,बाॅबी देवघरिया, संजीव चक्रवर्ती, विनोद देवघरिया, श्यामल देवघरिया, कौशिक देवघरिया, हर्ष गुहा, संतोष आदि लोगों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। यह जानकारी संगठन के सचिव सुबोध चौधरीने दी।