एसपी की फटकार के बाद दौड़ी आई पुलिस
रामगढ़l रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग पर आर्मी कैंप के निकट बंजारी फ्लाईओवर पर शनिवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिला है । युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जाती है। वहीं शव मिलने की जानकारी पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के शरीर मात्र नीले रंग का टी-शर्ट थाlजबकि शरीर.का निचला भाग नग्नावस्था में था।.स्थानीय लोगों ने गमछे से उसके अर्धनग्न शरीर को ढंक दिया और मामले की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी। काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचे पर रामगढ़ एसपी को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को फिलहाल डीप फ्रीजर में रखा जाएगा और पहचान कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रथम दृष्टया युवक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है मौत कैसे हुई पता नहीं चल पाया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।