Breaking News

पतरातू के भगत सिंह चौक पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

पत्रकारो और ग्रामीणों ने भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को किया नमन

पतरातु(रामगढ़)l जिला के पतरातू में शहीद भगत सिंह चौक पर प्रखंड के पत्रकारों व ग्रामीणों ने शनिवार को शहीद भगत सिंह के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नंद कुमार ने कहा कि शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव क्रांतिकारी थे उन्होंने देश के लिए हंसते हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए उन्हीं की याद में आज पूरा देश शहीद दिवस मना रहा है। पत्रकार सलीम अंसारी ने कहा भगत सिंह सुखदेव राजगुरु इन तीनों क्रांतिकारियों शहादत का परिणाम है कि अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा।शहादत दिवस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सलीम अंसारी नंदकुमार सत्येंद्र पाठक राजीव रंजन रघुनंदन प्रसाद अजय तिवारी संजय सिंह सुमित पाठक संतोष कुमार भास्कर राय मुनसफ अंसारी विजेंद्र कुमार अमित पाठक विनोद करमाली प्रदीप गुप्ता रवि सिंह दीपक प्रसाद नागेश्वर सिंह बालेंद्र साहू राजेंद्र रजक दीपक प्रसाद मनोज साहू कई ग्रामीण शामिल थे।