Breaking News

होली की पूर्व संध्या पर होगा हास्य व्यंग कवि सम्मेलन

रामगढ़l प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पूर्व संध्या हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन गोरियारी बाग रामगढ़ के सोतोकौन डु फेडरेशन परिसर में आखरा जागरण कार्यक्रम के तहत किया जाना सुनिश्चित हुआ हैlइसके अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार कश्यप सचिव शशि कुमार पांडेय संयोजिका पुष्पा पांडेय बनाया गयाlजबकि इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा आर्य प्रगति ईशा उमंग कश्यप रक्षा रानी पलक गुप्ता तेजस दीप सिंह तेजवीर देव करमाली आदित्य सिंह आर्य अग्रवाल सिद्धार्थ कुमार परी गुप्ता अंश गुप्ता सार्थक पांडेय शुभम कुमार सलोनी कुमारी तृषा प्रधान तन्मय कुमार कश्मीर मेहता अभिनव कुमार तृषा कुमारी वीरेंद्र पंडित आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगीl जबकि इस हास्य व्यंग कवि सम्मेलन में रामगढ़ जिले के साहित्यकार हास्य व्यंग कलाकार भाग लेंगेlरंगों का पर्व होली के छात्र-छात्राओं को डॉ सुनील कुमार कश्यप ने संदेश दिया कि होली के अवसर पर हम सभी लोग साहित्यिक होली खेलेंगे और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का संदेश देंगेl इसके लिए सूखी होली प्राकृतिक होली जल बचाने का संकल्प दिलायाl साथ ही साथ केमिकल युक्त रंगों को खेलने से हमारे सेहत के लिए नुकसानदेह होता हैl इसलिए हम लोग प्राकृतिक होली खेलेंगे और संदेश भी देंगे लोगों से आग्रह करेंगेlउक्त बातें आज के बैठक में डॉक्टर कश्यप ने कहींl