पतरातू(रामगढ़)lपतरातू थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम व संचालन पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने की। बैठक में आगामी होली पर्व को शांति पूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि होली का त्योहार सभी को आपस में मिलकर शांतिपूर्वक तरीके से मनाना चाहिए। बैठक के पश्चात सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता,अंचलधिकारी अमित भगत, एसआइ प्रदीप कुमार रजक, मुखिया किशोर कुमार महतो, रीजनी देवी,देवंती देवी, राहुल रंजन, वीरेंद्र कुमार झा,पंचम मुंडा, सुजीत पटेल, रंजीत बेसरा,हामिद अंसारी, अब्दुल कयूम अंसारी, बारिश खान, राहुल सिंह, महावीर अग्रवाल,शौकत खान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।