Breaking News

एकल अभियान रामगढ़ अंचल संच पतरातू एवं भुरकुंडा का एक दिवसीय मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग सह होली मिलन समारोह कटिया शिव मंदिर में हुआ संपन्न

पतरातू(रामगढ़)lकटिया शिव मंदिर प्रांगण में एकल अभियान संच पतरातु एवं भुरकुंडा का एक दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग हुआl जिसमें रामगढ़ अंचल ग्राम स्वराज समिति अध्यक्ष रमेश सिन्ह पतरातु संच समिति अध्यक्ष जय नंदन शर्मा सचिव किशोर कुमार महतो उपाध्यक्ष गणेश कुमार ठाकुर एवं सक्रिय सदस्य निर्मल जैन कटिया पंचायत के उपमुखिया नंदकिशोर महतो पतरातू संच महिला समिति सचिव अनीता जैन वर्ग को विधिवत ॐ ,गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना, विजय महामंत्र,एवं हनुमान चालीसा, कर के वार्ग को उद्घाटन किया गयाl समिति अभिभावकों ने सभी आचार्य दीदी का हाल-चाल जानने का प्रयास कियाlसभी आचार्य इस माह का रिपोर्ट जमा किया गयाl रिपोर्ट जमा होते ही समितियां के द्वारा अनेक प्रकार की मिठाइयां एवं रंग गुलाल की व्यवस्था की गईl इस बीच संच समिति अध्यक्ष जय नंदन शर्मा अपने संबोधन में कहे होली का त्यौहार इसलिए मनाया जाता है कि धर्म से जुड़ा हुआ है बुराई से अच्छाई का प्रकट करता है। संच समिति सचिव किशोर कुमार महतो अपने संबोधन में कहे की होली हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व हैlप्रहलाद भगवान विष्णु का भक्त पिता हिरण कश्यप को उसकी भक्ति से चीड़ प्रहलाद को मांरने के कई उपाय असफल हिरण कश्यप की बहन होलिका के पास दिव्या ओढ़नी थीl जिसे ओढ़ लेने पर अग्नि उसे जला नहीं सकती थीl

होली का प्रहलाद को गोदी में लेकर चिता पर बैठी ओढनी उड़ गई होली का जल गईl प्रहलाद को कुछ ना हुआ प्रतिवर्ष इसलिए फाल्गुन पूर्णिमा के दिन बुराई पर अच्छाई की विजय को मानने के लिए होली का दहन का किया जाता हैl अगले दिन रंग गुलाल खेलते हैं समिति के द्वारा सभी कार्यकर्ता एवं आचार्य को होलि का धन्यवाद देते हुए शुभकामना मंत्र करके वर्ग को समाप्त किया गयाlइस बीच पतरातू संच प्रमुख नागेश्वर महतो एवं 33 सुदूर ग्राम से आए हुए आचार्या दीदी सपना देवी लीलावती देवी ललिता कुमारी पियासो कुमारी ममता कुमारी कविता देवी अनिशा कुमारी प्रियंका कुमारी संगीता देवी आरती देवी ममता देवी सुनीता देवी वीना कुमारी एवं अनेकों आचार्य उपस्थित थेl