Breaking News

आगामी होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक

गोला(रामगढ़)। जिला के गोला थाना परिसर में होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख गीता देवी ने की। बैठक के दौरान प्रमुख ने कहा कि होली पर्व को परम्परागत तरीक़े से आपसी भाईचारे के साथ मनाए। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार शांडिल्य ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के गणमान्य व्यक्तियों की भी जिम्मेवारी है कि इस पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीक़े से मनाने में प्रशासन की मदद करें। इस दौरान अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने लोगों से अपील की कि आपसी भाईचारे को बनाए रखने में समाज के जिम्मेवार नागरिक भी सहयोग करें। इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने लोगों से किसी भी असंवैधानिक कार्यों के विरुद्ध प्रशासन की हर हालत में मदद करने की अपील की। मौके थाना प्रभारी हरिपद टुडू ने कहा कि प्रशासन और समाज के गणमान्य नागरिकों के आपसी सामंजस्य से ही किसी भी आयोजन तथा पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सकता है। आज पर्व के साथ साथ चुनाव -2024 के आदर्श आचार संहिता का भी बखूबी पालन करना है। मौके पर पंचम चौधरी, बजरंग महथा, कमाल शहजादा, जनार्दन पाठक, संतोष सोनी, घनेनाथ चौधरी, बिनू कुमार महतो, प्रदीप सिंह, दिनेश महतो, अमीत महतो, बबलू साव, गोविंद मुंडा, सुनील कुशवाहा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

preload imagepreload image
07:41