Breaking News

हल्की बारिश ने चोरधारा मुख्य सड़क की बदली सूरत,सड़क पर चलना हुआ दूभर

भुरकुंडा। मंगलवार और बुधवार की हुई बेमौसम हल्की बारिश ने चोरधरा पंचायत के ग्रामीणों के लिए परेशानी बढ़ा दी। बारिश के कारण चोरधारा की जर्जर मुख्य सड़क कीचड़ और छोटे-छोटे तालाब में तब्दील हो गई है। जिसपर ग्रामीणों का पैदल चलना दूभर हो गया है। सड़क पर बने छोटे-बड़े गढ्ढे में पानी जमा हो गया है। वहीं कई जगहों पर सड़क पर कीचड़ भरा पड़ा है। जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इसी सड़क से प्रतिदिन सैंकड़ो ग्रामीण, स्कूली बच्चे पैदल और वाहनों से आवागमन करते है। कभी-कभी तो कीचड़ में स्लिप कर कई लोग गिरकर घायल हो चुके है। बरसात में तो स्कूली बच्चों सबसे ज्यादा परेशानी हो जाती है। जब कीचड़ के कारण उनकी यूनिफॉर्म खराब हो जाती है। रात के अंधेरे में उक्त सड़क पर चलना काफी खतरनाक होता है। ग्रामीणों ने बताया कि सयाल मोड़ से चोरधरा होते हुए चैनगड़ा ओवरब्रिज तक सड़क काफी वर्षों से खराब है। जिससे यहां के ग्रामीण परेशान हैं। चोरधारा के रंका, बेदिया टोला, तुरी टोला, लपंगा कॉलोनी सहित अन्य टोलों के लिए आने-जाने का एकमात्र यही सड़क है। यहां के ग्रामीण भुरकुंडा और रामगढ़ इसी सड़क के माध्यम से आते-जाते है। सड़क खराब होने की वजह से यात्री वाहन नहीं के बराबर चलते हैं और जो चलते है वह अधिक किराया मांगते है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की यह स्थिति बड़े-बड़े वाहनों के कारण हुई है। प्रतिदिन इस सड़क से कोयला और स्पंज लदा ट्रक व हाइवा चलता है। जिसके कारण सड़क खराब हुई है।