Breaking News

डीआईजी ने हजारीबाग-चतरा में इंटरस्टेट चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण

हजारीबागl लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने के लिए पुलिस प्रशासन कई स्तरों पर तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार देर रात हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर झा ने बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित इंटरस्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। डीआईजी ने हजारीबाग और गया जिले की सीमा पर स्थित चोरदाहा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती और सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिये।
इसके बाद डीआईजी ने चतरा और बिहार-गया जिला के सीमा पर स्थित गोसाईडीह और हंटरगंज चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। डीआईजी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने, तकनीकी तौर पर दक्ष रहने और किसी तरह से भयादोहन न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
डीआईजी सुनील भास्कर ने बुधवार को चतरा कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले सभी रास्ते के बारे में सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से की जाने वाली जांच प्रक्रिया के बारे में भी सुरक्षा कर्मियों से पूछा और जांच के तरीके के बारे में बताया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कोर्ट बैरक का जायजा लिया, जहां अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
डीआईजी ने बताया कि कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी भी पुलिस की प्राथमिकता है। समय-समय पर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी बेहतर काम कर रहे हैं। इन पुलिसकर्मियों को रिवॉर्ड देने की भी बात कही। डीआईजी सुनील भास्कर ने कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर और बलों की संख्या बारे में भी जानकारी ली।