रामगढ़l साहू भवन प्रबंधन समिति रामगढ़ के सानिध्य में गुरुवार को संध्या 7:00 बजे से साहू भवन के प्रांगण में भव्य रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। होली मिलन समारोह की जानकारी देते हुए साहू भवन प्रबंधन समिति के सचिव राकेश गुप्ता उर्फ मंटू ने बताया कि इस बार साहू भवन में पारिवारिक होली मिलन समारोह पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। झारखंड के कई प्रसिद्ध कलाकार होली मिलन समारोह में अपना जलवा बिखेरेंगे एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाएंगे। साहू भवन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा होली मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु प्रयासरत है।