रांचीlपिछले 25 फरवरी से अनिश्चितकाल में धरना पर राजभवन के समक्ष राष्ट्रीय युवा शक्ति के पदाधिकारी एवं सदस्य बैठे हुए हैंlआज धरना का 24 दिन हो चुका हैl सरकार प्रशासन गहरी निंदा में सोई हुई हैl उत्तम यादव ने कहां जब तक भगत सिंह की प्रतिमा को स्थान नहीं मिल जाती तब तक हमारा यह लड़ाई जारी रहेगाlराष्ट्रीय युवा शक्ति कोई राजनीतिक दल नहीं है राष्ट्रीय युवा शक्ति का उद्देश्य हैlशहीदों को सम्मान पूर्व के सम्मान मिले, सरकार प्रशासन को आचार संहिता हवाला ना देकर तत्काल स्थान देना चाहिए नहीं तो 23 मार्च को भगत सिंह जी की प्रतिमा लगाने को लेकर एक और सहादत होगी l
धरना में मुख्य रूप से नितेश वर्मा, शैलेश नंद तिवारी, पिंटू बजाज, संजय तिवारी, उमेश साहू, रंजन माथुर, मिथिलेश सिंह, दिलीप गुप्ता, बबलू सिंह, राहुल गुप्ता, मन्नू चौधरी, सावन लिंडा, वीरेंद्र गोप, रोहित यादव, आर्यन मेहता, निखिल गुप्ता, प्रीति सिंह जायसवाल, चंद तिवारी, प्रदीप चौधरी, मिकी कुमार, आर्यन गुप्ता, निलेश महतो, विशाल साहू, विजय तिर्की, अनुराग तिर्की, रवि शर्मा, शुभम गुप्ता, सोनू चौधरी, अजीत गुप्ता, उपस्थित है l