Breaking News

विद्यार्थी परिषद ने रामगढ़ कॉलेज में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया

रामगढ़l मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रामगढ़ महाविद्यालय में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया।अभाविप रामगढ़ महाविद्यालय के अध्यक्ष नितेश कुमार मोदी के नेतृत्व में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गयाl जहां महाविद्यालय के लगभग 2500 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगढ़ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रत्ना पांडे, कॉलेज अध्यक्ष नितेश कु० मोदी, ,प्रदेश सह मंत्री गौतम महतो,जिला संयोजक शुभम गिरी, नगर उपाध्यक्ष सूरज कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राधा-कृष्ण के समक्ष गुलाल अर्पित कर किया गया। सभी छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य,देशभक्ति गीत, और देशभक्ति कविता आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रत्ना पांडे ने कहा की होली रंगों का त्योहार है और सभी रंगों में सरोबार होकर फाल्गुन उत्सव का आनंद ले, नितेश मोदी ने बताया कि होली का उत्सव युवाओं का उत्सव हैl पर्व-त्योहार का आनंद व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार करता है। रंगों का यह त्योहार आप सबके जीवन को खुशियों से भर दे। श्री मोदी ने कहा की रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में फिर से छात्रों किस सक्रियता बढ़े इसके लिए यह कार्यक्रम आगे मील का पत्थर बनेगी और सफलता प्रदान करेगी और विद्यार्थी परिषद के परिसर चलो अभियान को हम सभी को मिलकर के सफल बनाना है।प्रदेश सह मंत्री गौतम महतो ने कहा कि होली के पर्व को सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। होली से एक दिन पहले हमलोग होलिका दहन करते हैl क्योंकि होलिका को यह वरदान था कि उसे अग्नि नहीं जला सकती , यह बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम का आदित्य सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अंशु पांडे ने किया।

कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री विक्रम राठौर नगर सह मंत्री राहुल कुमार, तन्वी कुमारी नगर कोषाध्यक्ष खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी ,बाबूलाल कुमार प्रीतम कुमार, चरण बेदीया, राजू बेदीया,अरुण कुमार, संगीता कुमारी ,दिशा कुमारी, दीक्षा कुमारी,श्रुति कुमारी निरुपा कुमारी,आंचल,कुमारी,जया कुमारी ,अमित कुमार, प्रियांशु कुमार ,अभय ओझा ,मोंटी कुमार, सिद्रा फरयाल,अमीषा अग्रवाल, आदित्य सिंह,आलिया खान, विक्की वॉच प्रिया मुंडास नेहा पांडे, बिशाखा कुमारी प्रीति शर्मा,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

preload imagepreload image
07:56