रामगढ़lमंगलवार को शहर के किला मंदिर प्रांगण में श्री श्री रामनवमी महासमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं मंच संचालन समिति के महासचिव तुलेश्वर पासवान ने किया।
दर्जनों रामभक्तों की उपस्थिति में भव्यता के साथ रामनवमी जुलूस निकाले जाने सहित शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाए जाने पर चर्चा किया। कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिसोदिया द्वारा इस बैठक में नए कमिटी के चयन पर विचार के साथ नए अध्यक्ष हेतु दीपक मिश्रा के नाम का घोषणा किया गयाlजिसका बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने जय श्री राम के ध्वनि मत से समर्थन किया ।
महासमिति के अध्यक्ष चुने जाने के बाद दीपक मिश्रा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की इस बार बिलकुल अनुशासित ढंग से एवं धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमे पुलिस प्रशासन से सहयोग की भी अपेक्षा रहेगी।
बैठक में मुख्य रूप से समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिसोदिया, संरक्षक सह पूर्व मुखिया छोटू सिंह, मुखिया ओरला पंचायत बुच बाबा, रमेश महतो,बिनोद मिश्रा,राजेश ठाकुर,प्रभात अग्रवाल विशाल जयसवाल,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,शंकर यादव, नीरज गोयल,पंकज भारती,मणिशंकर ठाकुर,विक्की बाबा,सूरज वर्णवाल,आयुष,मनीष,प्रेम करमाली,सरोज कुमार,सचिन चंद्रवाशी,अमन राजा,राहुल पासवान,शुभम सिंह,शंभू सिंह,अमित कुमार,अंकित सिंह,मोनू गुप्ता,पावन पासवान, गोलू पासवान,रोहित,प्रियांशु गोस्वामी,सुनील कुमार,आकाश यादव,सोनू कुमार, पब्बी बजरंगी,रवि चंद्रवंशी,संतोष बेदिया,कुणाल राम,आनंद राम,राहुल मालाकार,चंदन सिंह,सागर श्रीवास्तव,राहुल सिंह,कांतेश्वर मिश्र,नवनीत कुमार,लालबाबू इत्यादि रामभक्त उपस्थित रहे।