Breaking News

स्वीप”अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के सभी कॉलेजों के कैंपस ब्रांड एंबेसडर के साथ हुआ बैठक

रामगढ़lआगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को रचनात्मक तरीके से विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की की अध्यक्षता में फ्यूचर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न महाविद्यालयों के स्वीप नोडल पदाधिकारियों व स्वीप के तहत बनाए गए कॉलेज कैंपस ब्रांड एंबेसडर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की ने बताई की रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ से मुन्ना कुमार व शहजादी, इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ से रिया कुमारी व खुशी कुमारी, राधा गोविंद इंटर कॉलेज रामगढ़ से अनुरोन चौधरी व पूजा पटेल, गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज गोला से शुभांशु शुभम व रानी कुमारी, सीपीसी इंटर कॉलेज कामता गोला से आशीष कुमार व मनीष कुमार, रिजु नाथ चौधरी मेमोरियल इंटर कॉलेज दुलमी से रोशन कुमार व मालती कुमारी, डॉ एस राधाकृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चितरपुर से विवेक कुमार एवं मुस्कान कुमारी, जीएम कॉलेज भुरकुंडा पतरातू से शत्रुघ्न गिरी, जुबली कॉलेज भुरकुंडा पतरातू से अजय कुमार व कुमकुम कुमारी को स्वीप के तहत कॉलेज कैंपस ब्रांड एंबेसडर हेतु चयन किया गया है ।
बैठक के दौरान जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी ने उपस्थित सभी महाविद्यालयों के नामित नोडल पदाधिकारियों व स्वीप के तहत बनाए गए कॉलेज कैंपस ब्रांड एंबेसडर को अपने अपने कॉलेजों में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर फ्यूचर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने कॉलेजों के फ्यूचर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की।
बैठक के दौरान #IamVerifiedVoter चलाए जा रहे अभियान, वोटर हेल्पलाइन ऐप, “चुनाव का पर्व, देश का गर्व”, “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम”, के थीम पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की ने चयन किए गए सभी कॉलेज केंपस स्वीप ब्रांड एंबेसडर को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा की सभी चयन कॉलेज कैंपस स्वीप ब्रांड एंबेसडर वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी विजिल ऐप, मतदाता पहचान पत्र वेरीफाइड करने एवं ईवीएम से कैसे सही प्रक्रिया मतदान करें इस विषय पर विस्तार पूर्वक सभी फ्यूचर मतदाताओं व कॉलेज स्टाफ को जानकारी देने का कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्या से पीपीआई फेलो श्री भावेश कुमार/श्वेता वर्मा,प्राचार्य रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़, प्राचार्य रामगढ़ इंटर महिला कॉलेज रामगढ़, प्राचार्य राधा गोविंद इंटर कॉलेज, गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज, सीपीसी इंटर कॉलेज, रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर कॉलेज दुलमी, डॉ राधाकृष्णन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज लारी, जीएम कॉलेज भुरकुंडा, जुबली कॉलेज भुरकुंडा, पीटीपीएस कॉलेज पतरातु, सीएन कॉलेज रामगढ़ के प्राचार्य सहित अन्य उपस्थित थे।