रामगढ़l” रंग रंगीला फागुन उत्सव” का आयोजन दादी मंदिर के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से किया गयाlदोपहर 3:00 बजे से मीठे मीठे भजनों और फूलों की होली दादी जी के साथ खेली गईlश्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों द्वारा अपने भावपूर्ण भजनों से दादी जी का गुणगान कियाl उसके पश्चात रामगढ़ की प्रसिद्ध गायिका प्रीति पांडे एवं उनकी टीम द्वारा फागुन के अवसर दादी जी को बड़े प्यारे और सुंदर-सुंदर भजनों से दादी जी को पुष्प रूपी हर चढ़ाया गयाl
फागुन की रिमझिम बारिश के बीच धमाल पर भक्तों ने झूम झूम के नृत्य कियाlमहाआरती एवं प्रसाद वितरण रंग रंगीला फागन उत्सव का समापन हुआlइस उत्सव की सफलता पर श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने उत्सव में शामिल होने के लिए सभी भक्तों का आभार एवं अभिनंदन कियाl