रामगढ़ l लोकसभा के चुनाव में भाजपा हराओ-देश बचाओ के तहत भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी की विस्तारित बैठक संपन्न हुई।भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक आज 18 मार्च 2024 को पोचरा में जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। भाकपा माले के हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया ने देश की राजनीतिक स्थितियों पर बातचीत किए कि 10 वर्षों से भाजपा के तानाशाही फासीवादी शासन ने भ्रष्टाचार के सर्वोच्च शिखर पर चढ़कर लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने,जनपक्षीय कानूनों को खत्म करना, आंदोलनकारियों, प्रगतिशील लेखकों के ऊपर लाठी-गोली- जेल दिया जा रहा है। संविधान को बदल कर मनु स्मृति को थोपने की कोशिश की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने की कोशिश करना। सार्वजनिक संस्थाओं को निजीकरण करना,सरकारी एजेंसियों को अपने शासन के पक्ष में इस्तेमाल करना, नफरत पैदा कर दंगा-फसाद करना भाजपा का काम रहा है। जुमलेबाजी की सरकार साबित हुई है।
इस लोकसभा के चुनाव में भाजपा को परास्त करने के लिए भाकपा-माले ने हजारीबाग व कोडरमा लोकसभा चुनाव में पुरी ताकत के साथ उतरेगी। कोडरमा लोकसभा के चुनाव में रामगढ़ से सैकड़ों माले कार्यकर्ता पहुंचकर चुनाव अभियान संचालित करने का निर्णय लिया है।