भुरकुंडा(रामगढ़)। बैंक ऑफ़ बड़ौदा का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गयाl बैंक परिसर काफी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाप्रबंधक सोनम टी भूटिया के द्धारा फीता काटकर और विधिवत पूजा पाठ किया गयाlवही महाप्रबंधक ने कहा कि हमारे बैंक में सभी तरह के लोन दिया जाएगाlजैसे कृषि लोन महिला समूह लोन और हमारे बैंक में किसी तरह का भी कोई कस्टमर को दिक्कत नहीं होगीl
आज कई महिला समूह को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से लोन भी दिया गयाl मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर महतो और शाखा प्रबंधक वरुण कुमार गुप्ता मौजूद थे।