Breaking News

रामगढ़ शहर के थाना चौक में दुर्घटना एक गंभीर

स्थानीय लोगों ने ट्रेलर ड्राइवर को पकड़ा, पिटा,पुलिस के हवाले

रामगढ़l शहर में बड़े वाहनों के ड्राइवर बेड़ंगे ढंग से गाड़ी चला रहे हैंl आए दिन शहर के मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाएं घट रही हैl जिंदल कंपनी जाने वाले ट्रेलर बेढ़गे ढंग से गाड़ी चला रहे हैंl दुर्घटनाएं घट रही है लोग मारे जा रहे हैंl रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन को इस पर ध्यान लगाना होगाl
शहर में बड़े वाहन के ड्राइवर बिना होशो हवास के गाड़ी चला रहे हैंl शहर के थाना चौक में रविवार की देर रात 9:00 बजे के लगभग एक ट्रेलर ड्राइवर ने एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया l जिससे की बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया हैl घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगी है l स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया हैlजहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही हैl

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर ड्राइवर का पीछा कियाl ट्रेलर ड्राइवर कई वाहनों को मारते हुए सुभाष चौक के पास पहुंचाl यहां स्थानीय लोगों ने सुभाष चौक पर पुलिस के सहयोग से ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी को पकड़ाl स्थानीय लोगों ने ट्रेलर के ड्राइवर की पिटाई भी कर डालीl तत्काल रामगढ़ थाना पुलिस के पहुंच जाने के कारण लोक ड्राइवर और खलासी को नहीं पीट सके l पुलिस ड्राइवर और खलासी को अपने गिरफ्त में लेकर थाना चल गईl बताया गया की ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी भारी मात्रा में शराब पी रखे हैंl